ICC: आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की दौड़ में तीन भारतीय, अभिषेक-कुलदीप और मंधाना का नाम शामिल

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की दौड़ में तीन भारतीय शामिल हैं। पुरुष वर्ग में अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है, जबकि महिलाओं में स्मृति मंधाना नामित खिलाड़ियों में सूची में हैं। अभिषेक और कुलदीप ने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भारत को मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अभिषेक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ICC: आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की दौड़ में तीन भारतीय, अभिषेक-कुलदीप और मंधाना का नाम शामिल #CricketNews #International #AbhishekSharma #KuldeepYadav #SmritiMandhana #IccPlayerOfTheMonthAwards #SubahSamachar