Kangra News: भौडा के अभिषेक पटियाल सेना में बने लेफ्टिनेंट
भवारना (कांगड़ा)। क्षेत्र के भौडा निवासी अभिषेक पटियाल लेफ्टिनेंट बनने के बाद रविवार को अपने घर पहुंचे। घर लौटने से पहले उनका भिखाशाह में गांववासियों ने बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया। अभिषेक पटियाल के पिता पिता विजय सिंह पटियाल भी सेना से नायब सूबेदार के पद से रिटायर हुए हैं।अभिषेक ने अपनी शुरुआती शिक्षा माउंट कार्मल स्कूल, ठाकुरद्वारा से दसवीं तक और जमा दो की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बीएससी की पढ़ाई राजकीय कॉलेज, चंडीगढ़ से की। अभिषेक बचपन से ही मेहनती और देशभक्त थे। उनके परिवार में सेना की परंपरा तीसरी पीढ़ी तक है। उनके दादा ईश्वर सिंह पटियाल और ताया-दादा जोगेंद्र सिंह पटियाल सेना से सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता रितु पटियाल सीए के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया। उनके घर पहुंचने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 18:51 IST
Kangra News: भौडा के अभिषेक पटियाल सेना में बने लेफ्टिनेंट #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar