Hardoi News: 200 मीटर की दौड़ में सीनियर वर्ग में अभिषेक प्रथम

माधौगंज। जलिहापुर मिनी स्टेडियम के लोकार्पण पर हुई सीनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, सचिन पाल व शिवम और जूनियर वर्ग की दौड़ में सचिन, विमल और वंश पटेल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम जलिहापुर का फीता काटकर लोकार्पण करने के साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।एमएलसी ने कहा कि छात्र जीवन में पूरे अनुशासन के साथ हमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य करना चाहिए। प्रधान संध्या सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल का मैदान सभी ग्राम सभाओं में होना चाहिए लेकिन, जलिहापुर का खेल मैदान विद्यालय के पास होने से दोगुना लाभ होगा। विद्यालय के बच्चे और ग्रामसभा के युवक भी उपयोग कर सकेंगे।इससे पहले सुभाष इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ब्रजकिशोर पटेल,अशोक कुमार सिंह, संपूर्णानंद पूनम, गिरीशचंद्र ,सीपी तेंदुआ, सुभाष चंद्र, सतेंद्र सिंह ,संतोष कुमार , पंचायत सहायक अनुज कुमार, जिला पंचायत सदस्य रवी वर्मा और विनीत कुमार मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2023, 00:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: 200 मीटर की दौड़ में सीनियर वर्ग में अभिषेक प्रथम #AbhishekFirstInSeniorCategoryIn200MeterRace #SubahSamachar