UP: दो बार जा चुकी है विधायकी, चार मामलों में हो चुकी है सजा, आजम के बेटे के 19 गवाहों पर भारी पड़े पांच गवाह
दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को शुक्रवार को दो पासपोर्ट मामले में भी सात साल की कैद व पचास हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई गई है। गवाहों की लंबी चौड़ी फौज भी सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के मामले से सजा से नहीं बचा पाई। सपा नेता की ओर 19 गवाहों को पेश किया गया लेकिन उनकी गवाही पर अभियोजन की ओर से पेश पांच गवाह भारी पड़ गए। लिहाजा अब्दुल्ला आजम को एक बार फिर सात साल की सजा सुना दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:05 IST
UP: दो बार जा चुकी है विधायकी, चार मामलों में हो चुकी है सजा, आजम के बेटे के 19 गवाहों पर भारी पड़े पांच गवाह #CityStates #Moradabad #Rampur #UttarPradesh #AbdullahAzam #AzamKhan #SubahSamachar
