Bihar News: 'आजादी की लड़ाई में नहीं, गद्दारी में था नाम', अब्दुल बारी सिद्दीकी का बीजेपी पर वार

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज़ादी की लड़ाई में इस पार्टी का कोई इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की विचारधारा देशभक्ति की नहीं, बल्कि गद्दारी और मुखबिरी की रही है। सिद्दीकी ने कहा, “जो लोग आज राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं, वही वो लोग हैं जिनके पूर्वजों ने अंग्रेजों का साथ दिया था। आज वे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का अपमान कर खुद को देशभक्त बताने की कोशिश कर रहे हैं।” गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है पर पलटवार करते हुए सिद्दीकी ने कहा, “यह वैकेंसी बिहार की जनता भरेगी या अमित शाह बिहार की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके तय करेगी कि मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी कौन भरेगा। इसे तय करने का अधिकार अमित शाह को नहीं है।” पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम उन्होंने आगे कहा कि चुनाव इसलिए होते हैं क्योंकि हमारा देश लोकतंत्र पर चलता है। भारत का संविधान चार मजबूत नींवों पर बना है, हमारा देश लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी है। इसलिए बिहार की जनता ही तय करेगी कि उनका अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, न कि कोई नेता या मंत्री।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: 'आजादी की लड़ाई में नहीं, गद्दारी में था नाम', अब्दुल बारी सिद्दीकी का बीजेपी पर वार #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar