एबीसी नियमों में जल्द होगा संशोधन या निरस्तीकरण : राजीव रंजन सिंह
विभिन्न आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल के मिलने पर पशुपालन मंत्री राजीव रंजन ने दिया आश्वासनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। देशभर में लावारिस कुत्तों की समस्या और उनके काटने की घटनाओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह से मिला। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वर्तमान एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) नियमों में या तो संशोधन किया जाएगा अथवा इन्हें पूरी तरह निरस्त कर दिया जाएगा।सिंह ने माना कि मौजूदा एबीसी नियम व्यवहारिक नहीं हैं और इनसे राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण होता है, जबकि लावारिस कुत्तों की समस्या का समाधान स्थानीय निकायों और राज्य सरकारों के स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जाएगा। विजय गोयल ने बैठक में कहा कि एबीसी नियमों ने तथाकथित पशु-प्रेमी संगठनों को अनुचित महत्व दिया है, जिसके कारण सोसाइटीज और कॉलोनियों में लगातार विवाद और झगड़े बढ़ रहे हैं। नियमों के तहत आरडब्ल्यूए को लावारिस कुत्तों को खिलाने की व्यवस्था करनी पड़ती है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाने पर रोक लगाई है।उन्होंने यह भी कहा कि नसबंदी के बाद आक्रामक और काटने वाले कुत्तों को वापस उसी स्थान पर छोड़ने की अनुमति देना लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे कुत्तों को स्थायी रूप से बाड़ों में भेजने का आदेश दिया है। गोयल ने कहा कि कुछ संगठन लोगों को कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाने और आरडब्ल्यूए के विरोध करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए उकसाते है। इससे समाज में जानबूझकर तनाव पैदा किया जा रहा है।प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू होने तक एबीसी नियमों को तुरंत समाप्त या स्थगित किया जाए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 18:13 IST
एबीसी नियमों में जल्द होगा संशोधन या निरस्तीकरण : राजीव रंजन सिंह #ABCRulesWillBeAmendedOrRepealedSoon:RajivRanjanSingh #SubahSamachar