Punjab: हमारे राम...के जरिये हिंदू वोट बैंक साधेगी AAP, सरकार की पंथक राजनीति की रणनीति; कई जिलों में 40 शो

आम आदमी पार्टी (आप) अब पंजाब में हमारे राम थियेटर शो के जरिये हिंदू वोट बैंक को साधेगी। मंगलवार को पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके अंतर्गत सरकार प्रदेश में हमारे राम के 40 शो करवाएगी। ये शो विभिन्न जिलों में आयोजित करवाए जाएंगे। राजनीतिक मामलों के जानकारों की मानें तो यह फैसला आप सरकार की पंथक राजनीति की रणनीति का एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से पार्टी सूबे में हिंदू वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी। पंजाब में एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो श्री राम में अपनी गहरी आस्था रखती है।सरकार भी पंजाब में सभी धर्मों, पंथों, जातियों और बिरादरियों का मान-सम्मान करते हुए मतदाताओं में अपनी पैठ बढ़ा रही है। जाति आधारित विभिन्न प्रकोष्ठ गठित अभी तक पंजाब में पंथक राजनीति के लिए शिरोमणि अकाली दल को ही सबसे बड़ा रणनीतिकार दल समझा जाता था, मगर उनकी पंथक राजनीति एक विशेष वर्ग के मतदाताओं के इर्द-गिर्द ही घूमती है। आम आदमी पार्टी ने इस फैसले के साथ यह दिखा दिया है कि वह सूबे में अपनी पंथक राजनीति को और धार देते हुए आगे बढ़ रही है। सभी धर्मों, पंथों, जातियों और बिरादरियों को प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए पार्टी ने जाति आधारित विभिन्न प्रकोष्ठ गठित किए हुए हैं, जिनके सलाह-मशवरा के बाद विभिन्न वर्गों की कल्याणकारी नीतियां बनाई जाती हैं। पिछले दिनों श्री आनंदपुर साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब में विशेष समागमों के जरिये आम आदमी पार्टी ने अपनी पंथक सियासत को और मजबूत आधार दिया था। क्रिसमस के अवसर पर भी पार्टी के बहुत से नेता व मंत्री ईसाइयों द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों के मंचों पर नजर आए। अब इसी कड़ी में श्री राम जी में गहरी आस्था रखने वाले लोगों से भी पार्टी पूरी आत्मीयता के साथ जुड़ना चाहती है। श्री राम सभी के आराध्य- चीमा पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कहते हैं कि श्री राम सभी के आराध्य हैं। उनके आदर्श और उनकी मर्यादाएं हमारी जीवनशैली और कार्यशैली को सुधारने व उसे अनुशासित बनाने में बहुत मदद करती हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि हमारे राम के माध्यम से लोगों तक भी श्री राम जी के जीवन का संदेश पहुंचाया जाए। इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में इस संदर्भ में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है और विभिन्न जिलों में हमारे राम के 40 शो करवाए जाने हैं। चीमा ने कहा, आम आदमी पार्टी सभी धर्मों व समुदायों का विशेष सम्मान करती है और पंजाब की खुशहाली के लिए सभी को साथ लेकर चलती है। पार्टी के लिए सभी वर्ग के लोग सत्कार योग्य हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 22:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: हमारे राम...के जरिये हिंदू वोट बैंक साधेगी AAP, सरकार की पंथक राजनीति की रणनीति; कई जिलों में 40 शो #CityStates #Chandigarh-punjab #HumareRam #PunjabCabinet #Aap #Politics #SubahSamachar