AAP Mla Pathanmajra News: पुलिस हिरासत से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा फरार
पंजाब के सन्नाैर के मौजूदा आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। अब सूचना आ रही है कि विधायक पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है। उन्हें हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था। सूचना आ रही है कि पठानमाजरा का पीए सोमवार रात को फरार हो गया था, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।सूत्रों के अनुसार, पठानमाजरा के समर्थकों माैके पर पहुंच गए हैं। माैके पर गोली भी चली है। पुलिसकर्मी पर भी गाड़ी चढ़ाने का आरोप है। पठानमाजरा ने बीते दिन बाढ़ की स्थिति को लेकर पंजाब सरकार के अधिकारी के खिलाफ लाइव होकर बयान दिया था। इसके बाद पटियाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पठानमाजरा के खिलाफ उन्हीं की दूसरी पत्नी ने रेप केस भी दर्ज करवाया हुआ है। मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पंजाब के पटियाला जिले के सनौर हल्के से विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा को पुलिस ने हरियाणा के करनाल के गांव डबरी से गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी धारा 376 के एक पुराने मामले में की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:43 IST
AAP Mla Pathanmajra News: पुलिस हिरासत से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा फरार #CityStates #Patiala #Chandigarh-punjab #पुलिसहिरासतसे #आपविधायकहरमीतसिंहपठानमाजराफरार #Punjab #PunjabPolice #AamAadmiParty #AapMla #MlaHarmeetSinghDhillon #AapMlaHarmeetSingh #HarmeetSinghDhillonPathanmajra #पंजाबपुलिस #SubahSamachar