SRK: 'कोई भी शाहरुख जैसा नहीं', अच्छी रोमांटिक फिल्मों की कमी पर बोले आर माधवन
आर माधवन हाल ही में फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने नेविल मैकिनले का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया। इस फिल्म के बाद अब माधवन 'आप जैसा कोई' फिल्म में नजर आएंगे। इसी फिल्म के एक इंटरव्यू के दौरान जब आर माधवन से रोमांटिक फिल्मों को लेकर एक सवाल पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में शाहरुख की तारीफ की और कहा कोई भी शाहरुख खान जैसा नहीं कर सकता..
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:43 IST
SRK: 'कोई भी शाहरुख जैसा नहीं', अच्छी रोमांटिक फिल्मों की कमी पर बोले आर माधवन #Bollywood #National #RMadhavan #Srk #AapJaisaKoi #SubahSamachar