Punjab:10 हजार गांव के युवाओं को बॉस बनने का मौका! 3000 बस रूट्स से रोजगार और कनेक्टिविटी का 'डबल इंजन' चालू
पंजाब की जिनसड़कों पर कभी सन्नाटा था, अब वहां तरक्की की धुन सुनाई देगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और बेहतर परिवहन सेवाओं की अपनी सबसे बड़ी गारंटी को जमीनी हकीकत में बदल दिया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 3 हजार बंद पड़े बस मार्गों को पुनर्जीवित करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना पर तेजी से काम किया है। यह पहल राज्य के 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए सीधे स्वरोजगार के रास्ते खोल रही है और प्रदेश की आर्थिक गाड़ी को नई रफ़्तार दे रही है। यह सिर्फ एक परिवहन योजना नहीं, बल्कि लाखों घरों में खुशहाली की नई कहानी लिखने का संकल्प है। मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार परिवहन व्यवस्था को मजबूत करके युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाएगी। यह योजना इसी संकल्प का प्रमाण है। 3 हजार पुनर्जीवित मार्गों पर परिचालन के लिए लगभग 3 हजार नई बसों की आवश्यकता है और सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर बस कम से कम तीन व्यक्तियों को सीधा रोजगार देगी, जिससे कुल 10 हजार से अधिक युवाओं को लाभ होगा। सरकार ने अपने वादे के अनुरूप, युवाओं को नई बसें खरीदने के लिए आसान और त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने का तंत्र भी स्थापित किया है। यह पहल बेरोजगार युवाओं को अपना परिवहन व्यवसाय शुरू करने के लिए सशक्त कर रही है, जो पंजाब के आर्थिक विकास को गति देगी। यह सिर्फ़ एक योजना नहीं है, यह पंजाब के भविष्य में एक बड़ा और महत्वपूर्ण निवेश है। परिवहन मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री मान साहब के 'विजन' के तहत, हमने न सिर्फ घोषणाएं की हैं, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर लागू भी किया है। ये परमिट सिर्फ कागज नहीं हैं, बल्कि हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता का पासपोर्ट हैं। हम पंजाब को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस योजना का दोहरा लाभ जहां एक ओर व्यापक रोजगार सृजन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार आ रहा है। मुख्यमंत्री मान ने लंबे समय से बंद पड़ी ग्रामीण बस सेवाओं को बहाल करने का जो निर्देश दिया था, वह अब फलीभूत हो रहा है। ये बसें प्रमुख रूप से ग्रामीण संपर्क सड़कों और अन्य जिला सड़कों पर चलेंगी, जिससे गांव और शहर के बीच की दूरी कम होगी। बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलने से किसानों, मज़दूरों, छात्रों और आम जनता को दैनिक जीवन में बड़ी राहत मिली है। 154 स्टेज कैरिज परमिट जारी इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए, परिवहन विभाग ने इस योजना के तहत शुरुआत में ही 154 स्टेज कैरिज परमिट जारी कर दिए हैं। ये परमिट मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 5 के साथ-साथ पंजाब सरकार द्वारा अनुमोदित परिवहन योजना के खंड 3(ई) के तहत दिए गए हैं, जो दर्शाता है कि सरकार पूरी कानूनी और प्रशासनिक मज़बूती के साथ आगे बढ़ रही है। जमीन पर दिखाई देगी मान की गारंटी पंजाब सरकार जन-कल्याण और युवा सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। यह योजना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार कठिन चुनौतियों का समाधान कर रही है और बेहतर कल के लिए ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हर बस एक परिवार के लिए रोजगार का दरवाजा है। सरकार नौजवानों को सिर्फ अवसर नहीं, विश्वास भी दे रही है। यह जनता के लिए 'मान' की गारंटी है, जो अब ज़मीन पर दिखाई दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:43 IST
Punjab:10 हजार गांव के युवाओं को बॉस बनने का मौका! 3000 बस रूट्स से रोजगार और कनेक्टिविटी का 'डबल इंजन' चालू #CityStates #Chandigarh-punjab #Employment #BhagwantMann #BusRoutes #SubahSamachar
