Noida News: प्रदूषण बढ़ने पर निगम की बैठक में आप का हंगामा
आप पार्षदों ने की नारेबाजी, वेल में उतरे, मेयर ने की बैठक स्थगितअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ आप पार्षदों ने बृहस्पतिवार को एमसीडी सदन की बैठक में हंगामा किया। उन्होंने अबकी बार एक्यूआई 400 पार और भाजपा जवाब दो जैसे नारों के साथ निगम प्रशासन और दिल्ली सरकार पर प्रदूषण के मुद्दे पर विफल रहने का आरोप लगाया।बैठक शुरू होते ही आप पार्षद सीटों से खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और बाद में वेल में उतर आए। पार्षद काले मास्क लगाकर आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है लेकिन भाजपा सरकार आंकड़े छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है। इधर, मेयर ने हंगामे के बीच सत्ता पक्ष व अन्य दलों के पार्षदों को विभिन्न मुद्दों पर बोलने का अवसर देना शुरू किया लेकिन आप पार्षदों का विरोध जारी रहा। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ आप पार्षद मंच पर चढ़ गए और मेयर, आयुक्त व निगम सचिव के सामने रखे कागजात और माइक फेंकने लगे। इसके बाद मेयर को बैठक स्थगित करनी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:08 IST
Noida News: प्रदूषण बढ़ने पर निगम की बैठक में आप का हंगामा #AAPCreatesRuckusInCorporationMeetingOverRisingPollution #SubahSamachar
