Noida News: आप ने 12 वार्डों में प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त किए
प्रदेश संयोजक ने कहा - एमसीडी वार्डों के उपचुनाव में पार्टी को मिलेगी जीतअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आप ने एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इन वार्डों में संगठन को मजबूत करने और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रभारी, सह प्रभारी और ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।बृहस्पतिवार को भारद्वाज ने कहा कि पार्टी जनता के साथ मिलकर पूरी मजबूती से उपचुनाव लड़ेगी और सभी वार्डों में जीत दर्ज करेगी। नियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने वार्ड में संगठन मजबूत करने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने व स्थानीय मुद्दों पर जनता से सीधा संवाद बनाने का काम करेंगे। आप ने दक्षिण पुरी वार्ड में सही राम प्रभारी व कृष्ण सहरावत को सह प्रभारी और राहुल राय को ऑब्जर्वर बनाया है। संगम विहार-ए वार्ड में ब्रह्म सिंह तंवर प्रभारी व संजय चौधरी सह प्रभारी और आकाश शर्मा ऑब्जर्वर होंगे। ग्रेटर कैलाश वार्ड में सोमदत्त प्रभारी व कृष्ण जाखड़ सह प्रभारी और संजय पठेला ऑब्जर्वर होंगे। विनोद नगर वार्ड के प्रभारी कुलदीप कुमार, सह प्रभारी सुरेंद्र जगलान और ऑब्जर्वर विनोद नौटियाल बनाए गए हैं। शालीमार बाग-बी वार्ड में जितेंद्र तोमर प्रभारी, पंकज राय सह प्रभारी और शुभम त्रिपाठी ऑब्जर्वर होंगे। अशोक विहार वार्ड में अखिलेश त्रिपाठी प्रभारी, राजीव यादव सह प्रभारी और धर्मेंद्र कुमार ऑब्जर्वर होंगे। वहीं, चांदनी चौक वार्ड में संजीव झा प्रभारी, छोटे लाल सह प्रभारी और धर्मेंद्र महावर ऑब्जर्वर नियुक्त हुए हैं। इसी तरह चांदनी महल वार्ड में चौधरी जुबैर प्रभारी, साजिद खान सह प्रभारी और एफआई इस्माईली ऑब्जर्वर हैं। द्वारका-बी वार्ड में जरनैल सिंह प्रभारी, रमेश मटियाला सह प्रभारी और राजेश यादव (सिम्मी) ऑब्जर्वर हैं। मुंडका वार्ड में ऋतुराज गोविंद प्रभारी, राज शौकीन सह प्रभारी और सुरेंद्र सोलंकी ऑब्जर्वर, नारायणा वार्ड में विशेष रवि प्रभारी, अमित दुबे सह प्रभारी और राकेश जोशी ऑब्जर्वर। दिचाऊं कलां वार्ड में विनय मिश्रा प्रभारी, अजय गोहर सह प्रभारी और विपिन राणा ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:03 IST
Noida News: आप ने 12 वार्डों में प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त किए #AAPAppointedIn-charge-co-in-chargeIn12Wards #SubahSamachar