मुंबई की सड़कों पर दौड़ते दिखे आमिर खान, परिवार ने साझा किया फनी वीडियो; जानिए क्या है पूरा मामला?

अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपनेसोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इसमें आयरा अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में आमिर खान भी अचानक मुंबई की सड़कों पर भागतेनजर आते हैं। जानिए क्या है यह पूरा मामला मुंबई की सड़कों पर क्यों भागते दिखे आमिर इस वीडियो में दिखा कि आयरा अपने पति नुपुर शिखरे, मां किरण राव और दोनों भाईयों जुनैद और आजाद के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं। इसी बीच अचानक आयरा को पिता आमिर का वीडियो कॉल आता है। आयरा कॉल उठाती हैं तो सामने आमिर मुंबई की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। वीडियो में वो कहते हैं, तुम लोगों ने मेरे बिना रिकॉर्डिंग शुरू कर दी अच्छा ठीक है कोई गलती मत करना। View this post on Instagram A post shared by Ira Khan (@khan.ira) आखिर क्या है पूरा मामला आपको बताते चलें कि आमिर मुंबई मैराथन 2026 की तैयारी कर रहे हैं।इस वीडियो के अंत में आयरा बताती हैं कि वो और उनका परिवार जनवरी 2026 में होने वाली टाटा मुंबई मैराथन में भाग ले रहे हैं। आयरा नेइस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हम टाटा मुंबई मैराथन 2026 में पानी फाउंडेशन और अगत्सु फाउंडेशन के होम रन स्क्वाड के रूप में मौजूद हैं। ये दोनों हमारे दिल के बेहद करीब हैं। आप सभी हमारा सहयोग करें। यह खबर भी पढ़ें:तेरे इश्क में के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे धनुष और कृति; अभिनेता बोले- मैं हर घाट, मंदिर से जुड़ा हूं यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सभी यूजर्स इसे बहुत अच्छा प्रयास बता रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुंबई की सड़कों पर दौड़ते दिखे आमिर खान, परिवार ने साझा किया फनी वीडियो; जानिए क्या है पूरा मामला? #Bollywood #Entertainment #National #AamirKhan #IraKhan #IraKhanFamily #AamirKhanVideo #KiranRao #SubahSamachar