आम आदमी पार्टी की जीत पंजाब के विकास की जीत: बरसट
पटियाला। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत ने पार्टी के कार्यों पर जनता की मुहर लगा दी है। उन्होंने चुनाव परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में किए गए कार्यों पर लोगों की संतुष्टि को दर्शाता है। बरसट ने पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, राज्य प्रधान अमन अरोड़ा और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी और नशा मुक्त पंजाब जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। बरसट ने कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी पंजाब के सर्वांगीण विकास और लोगों की भलाई के लिए निरंतर काम करती रहेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:59 IST
आम आदमी पार्टी की जीत पंजाब के विकास की जीत: बरसट #AamAadmiParty'sVictoryIsAVictoryForTheDevelopmentOfPunjab:HarchandSinghBarsat #SubahSamachar
