तरनतारन उपचुनाव: पंथक सीट पर आप की जीत के बड़े मायने, विकास का मुद्दा रहा असरदार; 2027 का रोडमैप तैयार
आम आदमी पार्टी (आप) ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की है। आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर को 12,091 मतों के अंतर से हराया। यह जीत पंजाब की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आप के लिए यह जीत सत्ता विरोधी लहर को कुंद करने के लिए एक हथियार बनकर हाथ आई है। विकास ही बड़ा मुद्दा लुधियाना उपचुनाव की जीत के बाद पार्टी में उत्साह था लेकिन इस उत्साह को आगे पंथक क्षेत्र में लेकर बरकरार रखना चुनौती थी। तरनतारन की सीट पंथक मानी जाती है लेकिन इस जीत ने यह भी साबित किया कि पंथक मुद्दों के साथ विकास भी एक बड़ा मुद्दा है। अगर पंथक मुद्दा ही हावी होता तो धर्मी फौजी की पत्नी प्रिंसिपल सुखविंदर कौर व वारिस पंजाब दे अकाली दल के मंदीप सिंह खालसा को बंपर वोट मिलते। पिछले साल लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह खालसा को लोकसभा सीट पर रिकाॅर्ड वोट पड़े थे जिसको लेकर तमाम पार्टियों में काफी बेचैनी थी लेकिन आप की जीत ने तस्वीर साफ कर दी है कि अब पंथक के साथ-साथ विकास व अन्य मुद्दे भी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:02 IST
तरनतारन उपचुनाव: पंथक सीट पर आप की जीत के बड़े मायने, विकास का मुद्दा रहा असरदार; 2027 का रोडमैप तैयार #CityStates #Chandigarh-punjab #AamAadmiParty #TarntaranByPoll #SubahSamachar
