Aaj Ka Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों की सफलता के लिए रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल

वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि के लोग रहस्यमयी, शक्तिशाली और गहरे विचारों वाले होते हैं। ये स्वभाव से जुनूनी होते हैं और जो भी काम करते हैं, उसमें पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं। ये गुप्त बातें रखने में माहिर होते हैं और इनकी भावनाएँ गहरी होती हैं। ये अपने दोस्तों और रिश्तों के प्रति वफादार होते हैं, लेकिन अगर कोई इन्हें धोखा दे तो ये उसे माफ नहीं करते। ये कभी-कभी अत्यधिक गुस्सैल और प्रतिशोधी भी हो सकते हैं। जासूसी, रिसर्च, सर्जरी और मनोविज्ञान जैसे क्षेत्रों में ये बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।]आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: तो, ना, नी, नू, ने, नो वृश्चिक दैनिक राशिफल(Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलें। शौक और मौज की चीजों पर आप अच्छा खासा खर्चा करेंगे और अपने घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। माता जी के सेहत को लेकर आपको थोड़ी चिंता रहेगी, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसको लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। आपको अपने बॉस की ओर से प्रमोशन आदि जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। शुभ रंग: हरा उपाय वृश्चिक राशि के लोग दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें। महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, और रामनाम का जाप भी इनके लिए लाभकारी साबित होता है। Monthly Horoscope October:अक्तूबर में कन्या और धनु राशि वालों के बदलेंगे दिन, यहां पढ़ें पूरा मासिक राशिफल October Grah Gochar 2025:अक्तूबर में होगी ग्रहों की उथल-पुथल, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और सूर्य सभी बदलेंगे चाल डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों की सफलता के लिए रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल #Predictions #National #ScorpioHoroscopeToday #TodayPredictionOfScorpioSign #AajKaVrishchikRashifal #TodaysHoroscope #SubahSamachar