Aaj Ka Singh Rashifal: आज का सिंह राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

सिंह राशि सिंह राशि के लोग आत्मविश्वासी, करिश्माई और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं। ये स्वभाव से महत्वाकांक्षी होते हैं और हमेशा सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं। इनका स्वभाव राजसी होता है और ये अपने विचारों पर अडिग रहते हैं। ये दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सफलता प्राप्त करते हैं। हालाँकि, कभी-कभी ये घमंडी और ध्यान आकर्षित करने वाले बन सकते हैं। ये लोगों का ध्यान आकर्षित करने और प्रशंसा पाने की इच्छा रखते हैं। राजनीति, अभिनय, मैनेजमेंट और प्रशासन में ये लोग बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के नाम इन अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: मा, मी, मू, में, मो, टा, टी, टू, टे सिंह दैनिक राशिफल(Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन आदि मिलने से आपका मन खुश रहेगा। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है। आप किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित है, तो वहां कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपका कोई काम यदि रूपए पैसे को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। उपाय: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें तिल और गुड़ चढ़ाएं। घर में शांति बनाए रखने के लिए कपूर का दीपक जलाएं। किसी जरूरतमंद को कपड़े या राशन दान करें। इस दौरान 'ऊँ सूर्याय नमः', 'ॐ भास्कराय नमः', 'ॐ आदित्याय नमः', 'ॐ भानवे नमः', 'ॐ दिवाकराय नमः' जैसे मंत्रों का जाप करना चाहिए। Vaishakh Maah Ke Upay:वैवाहिक जीवन और घर की सुख-समृद्धि में चाहते हैं वृद्धि, तो वैशाख माह में करें ये उपाय Akshaya Tritiya 2025:पितृ दोष से मुक्ति के लिए अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, जानें तिथि और मुहुर्त Vaishakh Maas 2025 Upay:श्रीहरि के प्रिय वैशाख मास में करें ये चार उपाय, दूर होगी हर समस्या डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Singh Rashifal: आज का सिंह राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #SinghRashiAajKaRashifal #AajKaSinghRashifalKyaHai #SinghRashi #TodayLeoHoroscope #AajKaSinghRashifal2025 #LeoHoroscope #AajKaSinghRashifal #LeoHoroscopeInHindi #SubahSamachar