आज का शब्द: वसंत और द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता- आया लेकर नव साज री !

'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- वसंत, जिसका अर्थ है- वर्ष की छह ऋतुओं में से प्रथम और प्रधान ऋतु जिसके अंतर्गत चैत और बैसाख के महीने माने गए हैं, संगीत में एक राग। प्रस्तुत है द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता- आया लेकर नव साज री ! आया लेकर नव साज री ! मह-मह-मह डाली महक रही कुहु-कुहु-कुहु कोयल कुहुक रही संदेश मधुर जगती को वह देती वसंत का आज री! माँ! यह वसंत ऋतुराज री! गुन-गुन-गुन भौंरे गूंज रहे सुमनों-सुमनों पर घूम रहे अपने मधु गुंजन से कहते छाया वसंत का राज री! माँ! यह वसंत ऋतुराज री! मृदु मंद समीरण सर-सर-सर बहता रहता सुरभित होकर करता शीतल जगती का तल अपने स्पर्शों से आज री! माँ! यह वसंत ऋतुराज री!

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आज का शब्द: वसंत और द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता- आया लेकर नव साज री ! #Kavya #AajKaShabd #आजकाशब्द #Hindihanihum #हिंदीहैंहम #HindiApnoKiBhashaSapnoKiBhasha #हिंदीअपनोंकीभाषासपनोंकीभाषा #HindiHainHum #हिंदीहैंहम #HindiBhasha #हिंदीभाषा #SubahSamachar