Rashifal 08 September: मिथुन, कर्क और तुला राशि वालों के बड़े लक्ष्य होंगे पूरे,जानें बाकी राशि वालों का हाल
राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैया नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। मेष (Aries) स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: हरा आज आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी और आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण में करके चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी बुद्धि और विवेक से काम लेकर लोगों को हैरान करेंगे। आपको अपने कामों को थोड़ा सामंजस्यता से निपटाने की आवश्यकता है। आप माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। छोटे बच्चे के साथ आपको कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आपको कोई टेंशन थी, तो वह दूर हो सकती है। वृषभ (Taurus) स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे। आवश्यक कामों में आप तेजी दिखाएंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने आसपास रहने विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें। मिथुन (Gemini) स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलेंगे, तभी उसे पूरा करने में कामयाब रहेंगे। आप किसी से धन उधार लेने की ना सोचे और आपकी दी गई सलाह परिवार में किसी सदस्य को काम आएगी, उनको आपका पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। कर्क (Cancer) स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने कर्जों को उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आध्यात्म के कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। दान धर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। सिंह राशि (Leo) स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: लाल आज आपको अपने कामकाज पर पूरा ध्यान देना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें। आप किसी काम को लेकर लापरवाही दिखा सकते हैं। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आप किसी काम को लेकर दूसरे पर निर्भर ना रहें। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव कर सकते हैं। Chaturgrahi Yoga:सूर्य की राशि में शक्तिशाली चतुर्ग्रही योग, इन राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव कन्या (Virgo) स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: गुलाबी आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। सभी का सहयोग आप पर बना रहेगा। आप अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और आपकी संतान की पढ़ाई लिखाई में कोई समस्या आ रही थी, तो उसे भी आप दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज अपने आसपास से रह रहे लोगों को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। तुला (Libra) स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को पूरी धैर्य से निपटाने की आवश्यकता है। आपको किसी से उधार का लेनदेन करने से बचना होगा। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी नौकरी से संबंधित काम को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं। आप अपने बॉस को यदि कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। राजनीति की ओर कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी। वृश्चिक (Scorpio) स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपने निजी मामलों को घर से बाहर नहीं जाने देना है। यदि आपने किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करने का सोचा है, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। Monthly Horoscope September:सितंबर में मेष और मकर राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, यहां पढ़ें पूरा मासिक राशिफल धनु (Sagittarius) स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आप परिवार में किसी सदस्य से बहसबाजी में ना पड़ें। प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई मामला विवादित था, तो उसमें भी आपको काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी। भगवान के भक्तों में आपका काफी मन लगेगा। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको किसी पारिवारिक कलह को दूर करके चलने की आवश्यकता है। मकर (Capricorn) स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: गोल्डन आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आज आपके रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सम्मान की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। Shani ki Sadhe Sati:इन 3 राशियों पर है शनि की साढ़े साती का साया, जानें उपाय और बचाव के तरीके कुंभ ( Aquarius) स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को दूर करने की आवश्यकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। यदि आपने किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। माता-पिता आपके कामो में आपका पूरा सहयोग देंगे और उनकी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। मीन (Pisces) स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: पीला आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी कला और कौशल में निखार लायेंगे, जिससे आपके सहयोगी भी काफी खुश होंगे और आपको अपने बॉस का पूरा समर्थन मिलेगा। जीवनसाथी को नौकरी से लेकर समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आने से आपका मन काफी खुश रहेगा और आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 12:04 IST
Rashifal 08 September: मिथुन, कर्क और तुला राशि वालों के बड़े लक्ष्य होंगे पूरे,जानें बाकी राशि वालों का हाल #Predictions #National #AajKaRashifalInHindi #TodayRashifal #TodayRashifalInHindi #TodayHoroscope #TodayHoroscopeInHindi #RashifalToday #KumbhRashiToday #KanyaRashiToday #SubahSamachar