Aaj Ka Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मकर राशि मकर राशि के लोग मेहनती, अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित होते हैं। ये धैर्यपूर्वक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। ये व्यावहारिक और ज़िम्मेदार होते हैं, लेकिन कभी-कभी अत्यधिक कठोर भी बन सकते हैं। प्रशासन, इंजीनियरिंग और बिजनेस में ये सफल होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: भो, जा, जी, जू, खा, की, कू मकर दैनिक राशिफल(Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझकर करें। संतान के मन में चल रही उलझन को आपको जानने की कोशिश करनी होगी। वैवाहिक जीवन में भी आपसे प्रेम बना रहेगा। आपको सामाजिक कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपकी आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। उपाय अपने खानपान पर ध्यान दें, और ताजे फल खाएं। घर में शुभ कार्य करें और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करें। किसी रिश्तेदार को मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाएं। मकर राशि के लोगों को मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। Akshaya Tritiya 2025:पितृ दोष से मुक्ति के लिए अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, जानें तिथि और मुहुर्त May Vivah Muhurat 2025:मई में कब-कब रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त, नोट कर लें सारी तिथियां डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।v
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 15:43 IST
Aaj Ka Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #HoroscopeToday #DailyHoroscope #AajKaMakarRashifal #DailyRashifal #TodayRashifal #RashifalAajKa #Rashif #SubahSamachar