Aaj Ka Kumbh Rashifal: आज का कुंभ राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

कुंभ राशि कुंभ राशि के जातक स्वतंत्र विचारों वाले, रचनात्मक और मानवीय होते हैं। इन्हें नई चीज़ें सीखना और समाज के हित में कार्य करना पसंद होता है। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही जिद्दी और अलग सोच वाले हो सकते हैं। ये लोग बदलाव के पक्षधर होते हैं और अपनी विचारधारा को चुनौती देने से नहीं डरते। ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: गे, गो, सा, सू, से, सो, द कुंभ दैनिक राशिफल(Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और परिवार में चल रहा वाद-विवाद भी काफी हद तक दूर होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। ससुराल पक्ष आपको धन लाभ मिलते दिख रहा हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोग किसी बड़ी डील के फाइनल होने से काफी खुश रहेंगे। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। उपाय किसी गरीब को वस्त्र दान करें। भगवान गणेश की पूजा करें और उनकी कृपा प्राप्त करें। उधारी चुकता करने के लिए समय पर प्रयास करें। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए, रोजाना दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। Lucky Rashiyan:1 मई से मकर समेत इन तीन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, बन रहा है अष्टादश योग May Vivah Muhurat 2025:मई में कब-कब रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त, नोट कर लें सारी तिथियां Morning Astro Tips:इन शक्तिशाली मंत्रों के जाप से करें दिन की शुरुआत, खुशहाल रहेगा जीवन डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Kumbh Rashifal: आज का कुंभ राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #DainikRashifal #Rashifal #HoroscopeTodayInHindi #DailyRashifal #HoroscopeToday #KumbhRashifalToday #KumbhRashifal #SubahSamachar