Aaj Ka Kumbh Rashifal: धन धान्य में होगी वृद्धि, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल

कुंभ राशि कुंभ राशि के जातक स्वतंत्र विचारों वाले, रचनात्मक और मानवीय होते हैं। इन्हें नई चीज़ें सीखना और समाज के हित में कार्य करना पसंद होता है। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही जिद्दी और अलग सोच वाले हो सकते हैं। ये लोग बदलाव के पक्षधर होते हैं और अपनी विचारधारा को चुनौती देने से नहीं डरते।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: गे, गो, सा, सू, से, सो, द कुंभ दैनिक राशिफल(Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और यदि कोई समस्या हो, तो उसके लिए किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपका धन धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। शुभ रंग: पीला उपाय किसी गरीब को वस्त्र दान करें। भगवान गणेश की पूजा करें और उनकी कृपा प्राप्त करें। उधारी चुकता करने के लिए समय पर प्रयास करें। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए, रोजाना दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। Monthly Horoscope November:नवंबर का मासिक राशिफल, कई राशियों की होगी बल्ले-बल्ले और चमकेगा भाग्य November Monthly Tarot Reading:मकर और वृषभ राशि का प्रेम जीवन रहने वाला है रोमांटिक, पढ़ें मासिक टैरो राशिफल डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Kumbh Rashifal: धन धान्य में होगी वृद्धि, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल #Predictions #National #DainikRashifal #Rashifal #HoroscopeTodayInHindi #DailyRashifal #HoroscopeToday #KumbhRashifalToday #KumbhRashifalAajKa #SubahSamachar