Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों के लिए मौज-मस्ती भरा रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल

कर्क राशि कर्क राशि के लोग भावनात्मक, संवेदनशील और परिवार प्रेमी होते हैं। ये अपने करीबी लोगों का बेहद ध्यान रखते हैं और उनके सुख-दुख को गहराई से महसूस करते हैं। इनका मन चंद्रमा की तरह बदलता रहता है, जिससे कभी ये अत्यधिक उत्साही तो कभी उदास हो सकते हैं। ये अपने रिश्तों में गहराई और निष्ठा रखते हैं, लेकिन कभी-कभी जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाते हैं। ये अपने घर और परिवार से बेहद जुड़े होते हैं और सुरक्षा की भावना इनके लिए महत्वपूर्ण होती है। चिकित्सा, परामर्श, होटल और सामाजिक कार्यों में ये बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: ही, हु, हे, हो, डा, दी, दू, डे कर्क दैनिक राशिफल(Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है, लेकिन फिर भी आप लोगों से काम से काम मतलब रखें और कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें। आप अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपकी कोई सेहत संबंधित समस्या उभर सकती हैं। आज आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करनी होगी, क्योंकि उनके खोने और चोरी होने का भय रहा है। आपके बॉस से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे, जिससे आपको मनपसंद काम मिलेगा। शुभ रंग: गोल्डन उपाय घर में माता लक्ष्मी की पूजा करें और उनके चरणों में दीप रखें। संतान के साथ समय बिताएं और उनकी बातें ध्यान से सुनें। किसी मंदिर में चूड़े या बर्तन दान करें। Monthly Horoscope October:अक्तूबर में कन्या और धनु राशि वालों के बदलेंगे दिन, यहां पढ़ें पूरा मासिक राशिफल October Grah Gochar 2025:अक्तूबर में होगी ग्रहों की उथल-पुथल, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और सूर्य सभी बदलेंगे चाल डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है।यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों के लिए मौज-मस्ती भरा रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल #Predictions #National #KarkRashiAajKaRashifal #AajKaKarkRashifalKyaHai #KarkRashi #TodayCancerHoroscope #AajKaKarkRashifal2025 #SubahSamachar