गर्लफ्रेंड के साथ जॉर्जिया में वेकेशन मना रहे 'धुरंधर' के उजैर बलोच, बर्फ में किया FA9LA गाने पर डांस
रणवीर सिंह की धुरंधर के उजैर बलोच यानी अभिनेता दानिश पंडोर इन दिनों अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। दरअसल, दानिश अभिनेत्री अहाना कुमरा को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। कुछ दिन पहले अहाना ने दानिश के लिए एक लंबा सा पोस्ट साझा किया था। अब कपल एक साथ नए साल की छुट्टियां मनाने भी निकले हैं। जानिए कहां एंजॉय कर रहे हैं अहाना और दानिश… अहाना ने दिखाईंहॉट अंदाएं उजैर बलोच यानी दानिश पंडोर और अहाना कुमरा नए साल का स्वागत करने के लिए जॉर्जिया पहुंचे हैं। जहां दोनों अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। कपल लगातार जॉर्जिया से अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी साझा कर रहे हैं। अब अहाना ने वेकेशन से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें साझा की हैं। रेड और ब्लैक कलर के टू पीस में अहाना स्नोफॉल का मजा ले रही हैं। इस दौरान वो बर्फबारी के बीच स्वीमिंग पूल में भी एंजॉय करती नजर आईं। इन हॉट फोटोज में अहाना अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। इसके साथ ही अहाना ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है। इसमें अहाना ने लिखा, बर्फबारी हो रही है, भाप उठ रही है और हर दिन, हर समय पूल में मस्ती की जा रही है। 2025 को अविस्मरणीय बनाने वाली दोस्ती, प्यार और जीत के लिए बहुत आभारी हूं। अलविदा 2026 और एक बड़े, साहसी और उज्ज्वल 2026 में प्रवेश। View this post on Instagram A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra) FA9LA गाने पर किया डांस इससे पहले अहाना ने एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में अहाना और दानिश दोनों ही बर्फ में धुरंधर के लोकप्रिय गीत FA9LA पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान वो गाने पर अक्षय खन्ना के वायरल डांस स्टेप को भी कॉपी कर रहे हैं। इस वीडियो में अहाना और दानिश दोनों ही मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनके कई और दोस्त भी दिख रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra) यह खबर भी पढ़ेंःसामंथा गईं पुर्तगाल तो रश्मिका पहुंचीं रोम, गोवा में जश्न मनाएंगी दिशा-मौनी; जानिए सेलेब्स के न्यू ईयर प्लान नए साल की छुट्टियां मनाने निकले सेलेब्स इन दोनों के अलावा भी सेलेब्स नए साल का स्वागत करनेके लिए छुट्टियों पर निकल गए हैं। दीपिका और रणवीर जहां लास वेगास में एंजॉय कर रहे हैं, तो वहीं मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने नया साल मनाने के लिए गोवा को चुना है। इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु पति राज निदिमोरू के साथ पुर्तगाल में हैं। जबकि रश्मिका मंदाना रोम में नए साल का स्वागत करेंगी। इसके अलावा करीना कपूर और सैफ अली खान स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिताने पहुंचे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:19 IST
गर्लफ्रेंड के साथ जॉर्जिया में वेकेशन मना रहे 'धुरंधर' के उजैर बलोच, बर्फ में किया FA9LA गाने पर डांस #Bollywood #National #AahanaKumra #Dhurandhar #DanishPandor #NewYear2026 #DanishPandorNewYearVacation #AahanaKumraNewYearVacation #CelebsNewYearVacation #DanishPandorInDhurandhar #SubahSamachar
