बचपन में मां सुनाती थीं पेरिस की कहानियां , मम्मी की पहली यूरोप यात्रा पर भावुक हुए कुल्लू; साझा कीं तस्वीरें
स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर आदित्य कुलश्रेष्ठ, जिन्हें कुल्लू के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने व्लॉग्स और स्टैंड अप से हंसाते रहते हैं। कुल्लू अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखते हैं। अब कुल्लू अपनी मां को पहली बार यूरोप लेकर गए। उन्होंने इसके कई वीडियोज और फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। साथ ही एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। कुल्लू ने शेयर की कई तस्वीरें आदित्य कुलश्रेष्ठ यानी कुल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर मां की पहली यूरोप यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियोज साझा किए हैं। इन तस्वीरों में मां के साथ कुल्लू भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुल्लू अपनी मां को एफिल टॉवर दिखाने भी ले गए। इसके अलावा वो कई और जगहों पर भी अपनी मां को लेकर गए। इस दौरान खाने-पीने की भी कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं। तो वहीं प्लेन और ट्रेन में सफर की और बर्फबारी की भी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इस दौरान कुल्लू की मां मस्ती करती और एंजॉय करती भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में आखिरी पोस्ट कुल्लू की मां की फेसबुक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी यूरोप यात्रा के बारे में लिखा है और अपने बेटे यानी कुल्लू की तारीफ की है। View this post on Instagram A post shared by Aaditya Kulshreshth (@kullubaaazi)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 14:10 IST
बचपन में मां सुनाती थीं पेरिस की कहानियां , मम्मी की पहली यूरोप यात्रा पर भावुक हुए कुल्लू; साझा कीं तस्वीरें #Entertainment #National #AadityaKulshreshth #AadityaKulshreshthPost #AadityaKulshreshthPostMother #StandUpComedianAadityaKulshreshth #AadityaKulshreshthActor #ComedianAadityaKulshreshth #StandUpComedia #AadityaKulshreshthWithMother #AadityaKulshreshthMotherLove #AadityaKulshreshthEmotionalNote #SubahSamachar
