Noida News: पूर्वी दिल्ली के छह पोस्ट ऑफिसों में खोले आधार सेंटर
मानसरोवर पार्क, आईपी एक्सटेंशन, शिवाजी पार्क, मौजपुर, लक्ष्मी नगर व राम नगर में शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली।पूर्वी दिल्ली के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपने आधार से जुड़े कामों के लिए कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाक विभाग ने पूर्वी दिल्ली के छह पोस्ट ऑफिसों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं। इनमें मानसरोवर पार्क, आईपी एक्सटेंशन, शिवाजी पार्क, मौजपुर, लक्ष्मी नगर और राम नगर शामिल हैं। इन केंद्रों में क्षेत्र के लोग आधार नामांकन, अपडेट और सुधार जैसी सेवाएं का लाभ उठा सकते हैं।डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन केंद्रों के खुलने से लोगों को राहत मिलेंगी। लोगों को आधार के कामों के लिए दूर के सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था लेकिन अब आधार सेंटरों के खुलने से वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही यह काम करवा सकेंगे। ये केंद्र अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं और प्रशिक्षित कर्मचारी यहां तैनात किए गए हैं ताकि काम में पारदर्शिता और गति बनी रहे। इन केंद्रों पर न केवल नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे बल्कि नाम, पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी में सुधार भी किया जा सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:33 IST
Noida News: पूर्वी दिल्ली के छह पोस्ट ऑफिसों में खोले आधार सेंटर #AadhaarCentresOpenedInSixPostOfficesOfEastDelhi #SubahSamachar