Aadhaar Card: आधार में करवाना है नाम, एड्रेस या मोबाइल नंबर अपडेट, तो जानें क्या है तरीका
How to Change Name, Address or Mobile Number In Your Aadhaar Card: हमें चाहे कोई सरकारी काम करवाना हो या फिर गैर-सरकारी काम करवाना हो, तो हमें इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। बैंक से जुड़ा काम हो या फिर आपको सिम कार्ड लेना हो आदि ऐसे कामों के लिए आपको आधार कार्ड चाहिए होता है। आज के इस दौर में ये एक जरूरी दस्तावेज हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया जाता है। आधार कार्ड में कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है। वहीं, कई बार लोगों को अपने आधार में नाम, मोबाइल नंबर या एड्रेस जैसी चीजों को किन्हीं कारणों से अपडेट करवाना होता है। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करनी है तो आप अपडेट करवा सकते हैं। इसका तरीका आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:06 IST
Aadhaar Card: आधार में करवाना है नाम, एड्रेस या मोबाइल नंबर अपडेट, तो जानें क्या है तरीका #Utility #National #AadhaarNameUpdate #AadhaarAddressUpdate #SubahSamachar