Aadhaar Card Fees: आधार सेंटर पर कोई नहीं ले सकता मनमर्जी पैसे, जानें सरकारी फीस
Aadhaar Card Centre Fees Rules And Regulations: क्या आपका आधार कार्ड बना है अगर नहीं, तो आपको इसे बनवा लेना चाहिए क्योंकि आज के समय में ये जरूरी दस्तावेज है। आपको बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना हो, अपनी पहचान बतानी हो, कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाना हो आदि। ऐसे में आपको आधार कार्ड चाहिए होता है। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है जिन्हें आप चाहें तो समय-समय पर अपडेट करवा सकते हैं। यही नहीं, अगर आपको अपने आधार कार्ड की फोटो अपडेट करवानी है, एड्रेस बदलवाना है या जन्मतिथि ठीक करवानी है आदि। आप ये सब काम भी करवा सकते हैं जिनके लिए शुल्क लिया जाता है। चलिए जानते हैं अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तो इसका तय शुल्क कितना है। अगली स्लाइड्स में आप इस सरकारी फीस के बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 19:36 IST
Aadhaar Card Fees: आधार सेंटर पर कोई नहीं ले सकता मनमर्जी पैसे, जानें सरकारी फीस #Utility #National #AadhaarCard #AadhaarCardFee #SubahSamachar
