जांजगीर-चांपा: अकलतरा में अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई है। दो युवकों ने दारू भट्ठी के पास एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान महेश (34 वर्ष), पिता कृष्ण के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुरु घांसी मोहल्ला का निवासी है और वर्धा पावर प्लांट में काम करता है। घायल ने बताया कि वहां संजय नगर के रहने वाले दो अन्य युवक भी शराब पी रहे थे, इस बीच किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों ने मिलकर चाकू से सीने में हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जांजगीर-चांपा: अकलतरा में अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती #CityStates #Janjgir-champa #Janjgir-champaChhattisgarh #JanjgirChampaLatestNews #Janjgir-champaNews #SubahSamachar