Bareilly News: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवती और उसकी भांजी की मौत

बरेली। धौराटांडा निवासी बाइक सवार तीन लोग रविवार दोपहर नैनीताल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। रुहेलखंड डिपो की बस ने नगरिया कला गांव के पास बरेली की ओर आ रही दो बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें युवती व उसकी भांजी की मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक का इलाज चल रहा है। धौराटांडा कस्बे के वार्ड नंबर पांच निवासी रेहान अपनी बहन हुमा (20) व वार्ड 10 निवासी अपनी दूसरी बहन की बेटी रोशनी (14) को लेकर बाइक से बरेली आ रहे थे। नैनीताल हाईवे पर नगरिया कलां के पास पीलीभीत से बरेली आ रही रुहेलखंड डिपो की बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही रेहान की बाइक समेत एक अन्य बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन रेहान समेत तीनों लोग बस की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक हुमा की मौत हो चुकी थी। उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बाकी दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थोड़ी देर बाद रोशनी की भी मौत हो गई।बस छोड़कर भागा चालकसड़क हादसे के दौरान आसपास चल रहे लोग चीखे तो बस चालक घबरा गया। थोड़ा आगे जाकर उसने ब्रेक लगाए और बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बस चालक की गलती से ही हादसा हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखी जाएगी।मजदूरपेशा है परिवार, दो घरों में मातमभोजीपुरा। रेहान व उसके परिवार के लोग मजदूरपेशा हैं। वह पल्लेदारी करके परिवार पालते हैं। रेहान के पिता आरिफ की मौत हो चुकी है। हुमा भी अविवाहित थी। उसकी बड़ी बहन की शादी वार्ड दस निवासी नजीर से हुई है। रोशनी नजीर की ही बेटी थी। रोशनी व हुमा दोनों की तबीयत खराब थी। रेहान हुमा को दवा दिलाने ही बरेली आ रहा था। इस दौरान नजीर ने उससे कहा कि वह रोशनी को भी दवा दिला लाए। इसी दौरान ये घटना हो गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवती और उसकी भांजी की मौत #AYoungWomanAndHerNieceRidingABikeDiedAfterBeingHitByARoadwaysBus. #SubahSamachar