Rohtak News: नहर पर फिसला युवक का पैर, मौत

रोहतक। शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित जेएलएन नहर में बुधवार दोपहर एक युवक डूब गया। घटना के बाद रात में पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वीरवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च अभियान चलाया और करीब 24 घंटे बाद बेरी के पास युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमित शादीशुदा था और उसका 6 साल का एक बेटा भी है।पुलिस ने बताया कि सुनारिया कलां निवासी अमित (35) दोस्त के साथ घूमने गया था। नहर किनारे पैर फिसल गया। उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। उसने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। पूरा दिन सर्च अभियान चलाया तो 24 घंटे बाद 20 किमी दूर बेरी गांव के पास नहर में युवक का शव मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: नहर पर फिसला युवक का पैर, मौत #News #SubahSamachar