Moradabad News: ससुराल गए युवक की जान गई, जहर से माैत की पुष्टि
मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में ससुराल गए होशियार सिंह प्रजापति (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह नाराज होकर मायके गई पत्नी को लेने गया था। परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संभल जिले के बनियाठेर निवासी होशियार सिंह प्रजापति कटघर थाना क्षेत्र में कमला विहार बलदेवीपुरी में रहकर एक फर्म में नौकरी करता था। नौ साल पहले उसकी शादी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव अक्का रायपुर निवासी आरती के साथ हुई थी। 18 अप्रैल को होशियार सिंह और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद नाराज होकर पत्नी मायके चली गई थी।परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह होशियार अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। वहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलने पर होशियार के पिता रामप्रकाश पहुंच गए। तब तक ससुराल वाले होशियार सिंह को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर किया तो ससुराल वाले दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर गए, वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजकुमार ने आरोप लगाया कि उसके ससुर और साले शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे होशियार का शव घर के बाहर छोड़कर चले गए। परिजनों की सूचना पर कटघर पुलिस माैके पर पहुंची। परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि होशियार सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। मामले की जांच पड़ताल की गई। घटना स्थल मूंढापांडे थाना क्षेत्र का है, इसलिए रिपोर्ट वहीं दर्ज होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
Moradabad News: ससुराल गए युवक की जान गई, जहर से माैत की पुष्टि #AYoungManWhoWentToHisIn-lawsHouseDied #DeathConfirmedDueToPoisoning #SubahSamachar