Noida News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू मारकर हत्या
सेक्टर-121 गढ़ी चौखंडी में शुक्रवार को घायल मिले युवक की मौत के बाद पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-121 गढ़ी चौखंडी में शुक्रवार को रबूपुरा निवासी राहुल (36) की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों उमेश और अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि युवक की हत्या उसके जानकार ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में की है। इसमें आरोपी ने अपने दोस्त को भी शामिल किया। इनके पास से चाकू भी बरामद हो गया है। राहुल गढ़ी गांव के गली नंबर-9 में किराये के कमरे में रहते थे। पड़ोस में अलीगढ़ के नोजलपुर गांव निवासी अमित अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ प्लॉट में बने कमरे में रह रहा है। अमित की पत्नी राहुल के साथ नौकरी करती थी। इस वजह से राहुल का उसके घर आना-जाना रहता था। इनका काम फैक्टरियों में साफ-सफाई से जुड़ा था। राहुल रूबी को साथ लेकर जाता और घर पर छोड़ता था। रूबी के घर पर खाना भी खाता था। शुक्रवार रात राहुल शराब के नशे में अमित के कमरे पर पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हंगामा करने पर अमित के बेटे और आसपास के किरायेदारों ने प्लॉट से बाहर निकालकर ताला लगा लिया था। बाद में अमित और रूबी के लौटने पर राहुल गेट पर हंगामा करते मिला। मौका पाकर प्लॉट में घुस आया। आरोप है कि हंगामा करने पर अमित ने उमेश के साथ मिलकर राहुल को चाकू मार दिया। लहूलुहान अवस्था में प्लॉट में पड़ा मिला था। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहुल को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। --------------गढ़ी चौखंडी गांव में हुई युवक की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि एक आरोपी ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में यह हत्या दोस्त के साथ मिलकर की थी।- शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:29 IST
Noida News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू मारकर हत्या #AYoungManWasStabbedToDeathOnSuspicionOfHavingAnIllicitRelationshipWithHisWife. #SubahSamachar
