ग्रेनो: पैसों के विवाद में दर्जी ने कैंची से की थी सफाईकर्मी की हत्या, CCTV फुटेज और सर्विलांस से खुला राज
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने 10 दिन में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस और सीआरटी टीम ने मिलकर तकनीकी व मैनुअल इनपुट्स की मदद से आरोपी दर्जी को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण मात्र सात हजार रुपये के विवाद से उपजा झगड़ा था। आरोपी पेशे से दर्जी है। जिसने गुस्से में अपने साथी सफाईकर्मी की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र में गांव पाली जाने वाली सड़क के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की थी। बाद में मृतक की पहचान अंकित (25) निवासी गांव श्यौराजपुर के रूप में हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सूरजपुर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गठित टीमों ने इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से सुराग जुटाए। साथ ही मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से संदिग्धों की जानकारी ली गई। लगातार प्रयासों के बाद जांच टीम को घटनास्थल के पास से मृतक की एक चप्पल मिली। जिससे यह संकेत मिला कि मृतक की हत्या अन्य स्थान पर नहीं बल्कि उसी क्षेत्र में हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:37 IST
ग्रेनो: पैसों के विवाद में दर्जी ने कैंची से की थी सफाईकर्मी की हत्या, CCTV फुटेज और सर्विलांस से खुला राज #CityStates #Noida #GreaterNoidaMurderCase #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaHindiNews #SubahSamachar
