Meerut: थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले गए, 4 महीने बंधक बनाए रखा, आशीष को आर्मी ने छुड़ाया
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डिफेंस एन्कलेव के आशीष कुमार को उत्तराखंड निवासी केशव, डेनी उर्फ शिवम और मुंबई के असद व अज्ञात चाइनीज व विदेशी आरोपियों ने जून माह में थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार बुलाया और चार महीने तक बंधक बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए और इनका साइबर ठगी में इस्तेमाल किया। 20 अक्तूबर को म्यांमार आर्मी ने छापा मारा और पीड़ित को बंधनमुक्त कराया। इसके बाद भारतीय दूतावास की मदद से आशीष 18 नवंबर को कंकरखेड़ा स्थित अपने घर वापस लौटा। अब आशीष की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गहनता से मामले की पड़ताल शुरू की है। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 4 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 02:26 IST
Meerut: थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले गए, 4 महीने बंधक बनाए रखा, आशीष को आर्मी ने छुड़ाया #CityStates #Crime #Meerut #मेरठयुवकबंधक #थाईलैंडनौकरीकाझांसा #म्यांमारमानवतस्करी #आशीषकुमारमेरठ #KankerKheraCase #MyanmarJobScam #IndianHostageRescued #SubahSamachar
