Raigarh Accident: तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौक पर ही मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार की दोपहर ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के टेरम के पास स्थित रामी फ्यूल के सामने आज दोपहर डेढ़ बजे के आसपास दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक देवेंद्र सिदार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक चोटिल हो गया। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क में गिर गए, जिससे देवेन्द्र सिदार का सिर ट्रेलर के भारी भरकम पहियों के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेलर चालक मौके पर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raigarh Accident: तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौक पर ही मौत #CityStates #Raigarh #RaigarhChhattisgarh #RaigarhNewsToday #RaigarhHindiNews #SubahSamachar