Uttarakhand Accident: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, सिर पर चढ़ा पहिया; मौके पर मौत
नैनीताल रोड स्थित सरस मार्केट के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे निजी बस ने उजाला नगर निवासी स्कूटी सवार वजीर (25) को टक्कर मार दी। बच्चे को तिकोनिया के निजी स्कूल में छोड़कर मंगल पड़ाव जा रहे वजीर टक्कर के बाद सड़क पर गिरे और उनका सिर बस के पहिये के नीचे आ गया। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर भाग गया। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर के रहने वाले वजीर अहमद (35) की मंगलपड़ाव में वाइंडिंग की दुकान है। उनका बेटा तिकोनिया के लिए एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को स्कूल बस नहीं आई तो वजीर ने स्कूटी से बेटे को विद्यालय छोड़ा। मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि स्कूल से लौटते समय करीब साढ़े छह बजे वजीर सरस मार्केट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आई एक निजी बस ने उन्हें स्कूटी को टक्कर मार दी। उनकी स्कूटी किनारे गिरी और वह छिटककर बस के सामने आ गए। बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ा और उसके चिथड़े उड़ गए। सुबह के समय भीड़ ज्यादा न होने का फायदा उठाते हुए चालक बस लेकर भाग गया। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि वजीर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये बस की पहचान की जा रही है। कंट्रोल रूम के जरिये भी बस के बारे में जानकारी ली जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 02:36 IST
Uttarakhand Accident: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, सिर पर चढ़ा पहिया; मौके पर मौत #CityStates #Crime #Nainital #UttarakhandRoadAccident #HaldwaniRoadAccident #UkNews #SubahSamachar
