Bhiwani News: भिवानी में महिला के साथ सहमति संबंध में रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या

भिवानी। गांव धनाना में शुक्रवार रात एक महिला के साथ तीन साल पहले सहमति संबंध में रहे युवक रिंकू जांगड़ा की रॉड व लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक राजमिस्त्री था। पुलिस ने महिला के झज्जर निवासी भाई सहित पांच नामजदों पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।मुंढाल चौकी प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक धनाना निवासी संजय ने प्राथमिकी में बताया कि उसका भाई रिंकू जांगड़ा (30) रात करीब आठ बजे पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त सुनील उर्फ सोनू के घर खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही युवक विक्की घणघस ने फोन कर किसी काम के बहाने रिंकू को घर से बाहर बुलाया पर सोनू ने उसे रोक दिया। खाना खाने के बाद रिंकू अपने घर चला गया। तब फिर विक्की ने उसे फोन किया तो वह बाहर चला गया। विक्की उसे गांव के मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर धनाना से गांव बडेसरा जाने वाले मोड़ पर ले गया। आरोप है कि वहां पहले से ही झज्जर जिले के गांव कोंट (झज्जर) निवासी युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ खड़ा था। रिंकू के वहां पहुंचते ही आरोपी व अन्य ने उस पर रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन गंभीर हालत में रिंकू को जिला नगारिक अस्पताल लेकर गए जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बवानी खेड़ा क्षेत्र निवासी महिला 2022 में रिंकू के साथ सहमति संबंध में रही थी। इस वजह से उसका भाई , रिंकू से रंजिश रखता था। महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। फिलहाल वह रिंकू के साथ नहीं रह रही। पांच नामजद आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था रिंकू, कैंसर पीड़ित हैं पितारिंकू तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई संजय भिवानी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पिता कृष्णा जांगड़ा कैंसर से पीड़ित हैं। उसकी मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: भिवानी में महिला के साथ सहमति संबंध में रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या #MurderOfAYoungManInBhiwani #BhiwaniNews #SubahSamachar