Rohtak News: पत्नी ने शराब पीने से टोका तो युवक ने लगा लिया फंदा

माई सिटी रिपोर्टररोहतक। शहर के गांधी कैंप में मातूराम कम्युनिटी सेंटर के पास किराये पर रह रहे यूपी के उन्नाव निवासी राजू (24) ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह शव फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि राजू को उसकी पत्नी शराब पीने पर टोकती थी। इसी झगड़े में उसने जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया जो शव लेकर यूपी रवाना हो गए।पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल के अनुसार, यूपी के उन्नाव निवासी रामलखन ने बताया कि उनका बेटा राजू 2015 में रोहतक आया था। साथ ही पत्नी मीना के साथ गांधी कैंप स्थित मातूराम कम्युनिटी सेंटर के पास मकान किराये पर लेकर रहने लगा। छह साल की बेटी भी है। पिता का कहना है कि राजू व उसकी पत्नी मीना के बीच अक्सर अनबन रहती थी। मीना कहती थी कि राजू कहने के बावजूद शराब पीना नहीं छोड़ता है जबकि राजू कहता था कि मीना उसकी नहीं सुनती। पति व पत्नी झगड़े के चलते सोमवार रात को अलग-अलग कमरे में सो गए। मंगलवार सुबह मीना उठी तो राजू का शव अगले कमरे में फंदे से लटका मिला। सुबह करीब नौ बजे सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने मौत को आत्महत्या मानकर कार्रवाई की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: पत्नी ने शराब पीने से टोका तो युवक ने लगा लिया फंदा #AYoungManHangedHimselfAfterHisWifeToldHimOffForDrinking. #SubahSamachar