Hamirpur (Himachal) News: शुक्कर खड्ड में फंसा युवक, छह घंटे बाद सुरक्षित रेस्क्यू

सलौणी (हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर के तहत सोमवार सुबह शुक्कर खड्ड का जलस्तर बढ़ने से घोड़ी धबीरी गांव के समीप बिहार निवासी नितेश कुमार बीच धारा में बने एक छोटे टापू पर फंस गया। युवक शौच के लिए खड्ड में उतरा था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह बीच में फंस गया।नितेश ने मोबाइल से अपने साथियों और ग्रामीणों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को खबर दी, जिसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ। सबसे पहले फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू की कोशिश की, लेकिन जलस्तर अधिक होने से प्रयास सफल नहीं हो पाया। इसके बाद सुंदरनगर (मंडी) से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। सुबह आठ बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन दोपहर करीब दो बजे तक चला। अंततः रस्सियों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रवासी नितेश ने बताया कि अचानक पानी का बहाव बढ़ गया था, जिससे वह बीच धारा में फंस गया।उधर, एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बाद में एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। उन्होंने अपील की कि लोग नदी-नालों और खड्डों के पास न जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शुक्कर खड्ड में फंसा युवक, छह घंटे बाद सुरक्षित रेस्क्यू #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar