फ्री फायर गेम से दोस्ती: बिहार से कोरबा आया प्रेमिका से मिलने, होटल से पिस्टल-कारतूस के साथ गिरफ्तार

कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक के हथियार लेकर घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने युवक को पथरीपारा इलाके से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उसके पास से एक पिस्टल मिला जिसमें कारतूस लगा हुआ था पुलिस ने जांच किया इस दौरान जूते के अंदर भी कारतूस रखा हुआ था तत्काल उसकी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान जानकारी मिली कि युवक बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और कोरबा के एक होटल में रुका हुआ है। पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राम डोमेट्री होटल में जांच करने पहुंची, जहां आरोपी रूम नंबर 103 में रुका हुआ था जांच के दौरान और भी कारतूस पुलिस को बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 6 दिनों से इस होटल में रुका हुआ था और इसकी जानकारी होटल संचालक बबलू यादव के द्वारा ना पुलिस को दी गई और ना ही किसी तरह का आरोपी का एंट्री रजिस्टर में किया गया था। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू की इस दौरान कोई तथ्य चौंकाने वाले सामने आए युवक ने बताया कि कोरबा निवासी एक युक्ति से फ्री फायर गेम के माध्यम से दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली और दोनों की बातचीत शुरू हुई बिहार से कोरबा युवती से मिलने आया हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती होटल में कई बार युवक से मिलने भी आई है दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी की कब्जे से पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है वही होटल संचालक को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है जहां दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल सिह आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज हैं पुलिस इस मामले में भी बिहार पुलिस से संपर्क कर जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि बाहर से आने वाले राहगीरों का होटल संचालक और किराएदार के द्वारा सूचना पुलिस को जरूर दें नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फ्री फायर गेम से दोस्ती: बिहार से कोरबा आया प्रेमिका से मिलने, होटल से पिस्टल-कारतूस के साथ गिरफ्तार #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #SubahSamachar