Mathura: कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत; परिवार में मचा कोहराम
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र स्थित चंदनवन पब्लिक स्कूल के सामने बुधवार दोपहर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बृहस्पतिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि दुर्घटना में थाना रिफाइनरी के गांव भुडुसू निवासी कुशल उर्फ कौशल (25) घायल हुए थे। परिजन ने घायल को मंडी समिति स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। महावीर ने पोस्टमार्टम गृह पर बताया कि उनका भतीजा कुशल रिफाइनरी के एलपीजी प्लांट में कार्य करता था। घर से सर्विस सेंटर पर खड़ी बाइक को लेने निकला था। ड्यूटी के लिए देर होने के कारण वह घर आने के बजाए सीधे रिफाइनरी जा रहा था, तभी रास्ते में कार ने टक्कर मार दी। बताया कि उनके भतीजे की चार साल पहले शादी हुई थी। दो माह पहले ही पुत्र का जन्म हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:38 IST
Mathura: कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत; परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #RoadAccident #SubahSamachar