Hapur News: फंदे से लटकी महिला का उपचार के दौरान मौत
कुचेसर चौपला। थाना क्षेत्र के गांव मुदाफरा निवासी महिला ने फंदे से लटककर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मुदाफरा निवासी नीरज की शादी चार वर्ष पहले रीना (30) से हुई थी। उनका दो वर्षीय पुत्र भी हैं। शनिवार की रात रीना ने फंदे पर लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर हालत में रीना को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार को उपचार के दौरान रीना की मौत हो गई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:47 IST
Hapur News: फंदे से लटकी महिला का उपचार के दौरान मौत #AWomanWhoWasHangedFromANooseDiedDuringTreatment #SubahSamachar