Delhi NCR News: निवेश के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, आरोपी के चीनी नागरिक से लिंक मिले
शाहदरा पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को दबोचा, खाते में 50 लाख से अधिक का लेनदेनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रजिब दत्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से आईफोन बरामद किया, जिसमें चीनी नागरिक से चैट और लिंक मिले हैं। जांच में आरोपी के बैंक खाते में 50 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन का पता चला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शाहदरा निवासी शिखा गुप्ता सोशल मीडिया के जरिये कुछ लोगों के संपर्क में आई थीं। उन्हें विदेशी कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा देने का लालच दिया गया। पीड़िता ने करीब 2.90 लाख रुपये निवेश किए। बाद में आरोपियों ने फर्जी मुनाफे के स्क्रीनशॉट भेजकर विश्वास दिलाया और फिर अधिक पैसों की मांग करने लगे।संदेह होने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी। जांच में पता चला कि ठगी की रकम एक निजी बैंक खाते में गई थी। पुलिस ने उस खाते से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जांच की। सुरागों के आधार पर टीम ने उत्तराखंड में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल निवासी रजिब दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के फोन और खाते की जांच में सीधे चीनी नागरिक से संबंध मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे गिरोह के नेटवर्क और विदेशी कड़ी का पता लगाने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:15 IST
Delhi NCR News: निवेश के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, आरोपी के चीनी नागरिक से लिंक मिले #AWomanWasDupedOfLakhsOfRupeesInTheNameOfInvestment;TheAccusedWasFoundToHaveLinksWithAChineseCitizen. #SubahSamachar