Meerut News: सीएचसी में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया
संवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। सीएचसी सरूरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएचसी में अनियमिताएं को लेकर यूजर ने गंभीर आरोप लगाए है।शनिवार को सोशल मीडिया पर साकिब चौहान नामक यूजर ने सीएचसी में कई वीडियो वायरल की है। यूजर ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया है कि सीएचसी में मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। प्रतिदिन सुबह दस बजे से चिकित्सकों को ओपीडी शुरू करनी होती है, लेकिन सुबह 11 बजे तक भी कोई चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। मरीज चिकित्सकों के इंतजार में इधर उधर भटक रहें है। आरोप है कि जब वह वीडियो बनाने लगा तो सीएचसी के कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पीड़ित ने सोमवार को इसकी शिकायत सीएमओ से करने की बात कही है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. राघो सिंह का कहना है कि अस्पताल में 24 घंटे एक चिकित्सक इमरजेंसी में उपलब्ध रहता है। प्रतिदिन सभी चिकित्सक समय पर ओपीडी करते हैं। सीएचसी परिसर में वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं है। जिस कारण युवक को केवल वीडियोग्राफी करने से रोका गया है। युवक के साथ किसी कर्मचारी ने कोई अभद्रता नहीं की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:32 IST
Meerut News: सीएचसी में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया #AVideoWentViralAllegingIrregularitiesAtTheCHC. #SubahSamachar
