Delhi News: एटा मैनपुरी के ध्यानार्थ 11 वीं मंजिल की बालकनी से गिरी ढ़ाई वर्षीय बच्ची, मौत

11 वीं मंजिल की बालकनी से गिरी ढ़ाई वर्षीय बच्ची, मौत-नरेला के हिंद अपार्टमेंट में शनिवार रात हुआ हादसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंपा-पुलिस कर रही है मामले की छानबीन अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। नरेला इलाके के हिंद अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल स्थित बालकनी से गिरकर ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की शिनाख्त मीरा के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय बच्ची बालकनी के पास अपने भाई के साथ खेल रही थी। इस दौरान वह रेलिंग पर चढ़ गई और अचानक नीचे गिर गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों काे सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक मीरा अपने पिता उमेंद्र कुमार, मां आरती दो भाइयों 12 साल के आर्यन और 10 साल के प्रिंस के साथ हिंद अपार्टमेंट की 11 वीं मंजिल पर फ्लैट में रहती थी। मूलत: उत्तर प्रदेश के एटा मैनपुरी के रहने वाले उमेंद्र रिक्शा चलाते हैं। उनकी पत्नी सोनीपत के कुंडली में एक फैक्टरी में काम करती हैं। आरती ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की सुबह वह और उनके पति अपने काम गए थे। घर में उनके दोनों बेटे और बेटी थी। दोपहर में उमेंद्र घर आए और दो घंटे घर में रहे। उसके बाद वह फिर रिक्शा लेकर चले गए। रात आठ बजे किसी ने फोन कर उमेंद्र को बताया कि उनकी बेटी छत से नीचे गिर गई है। वह भागकर घर पहुंचे। जहां पता चला कि आस पास के लोग बच्ची को लेकर राजा हरिश्चंद्र अस्पताल गए हैं। अस्पताल जाने पर डाक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बालकनी में करीब तीन फुट का रेलिंग लगा है। लोगों का कहना है कि बालकनी में जाल होने से बच्ची की जान बच सकती थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: एटा मैनपुरी के ध्यानार्थ 11 वीं मंजिल की बालकनी से गिरी ढ़ाई वर्षीय बच्ची, मौत #ATwoAndAHalfYearOldGirlFallsFromTheBalconyOfThe11thFloorAndDies #SubahSamachar