Kullu News: नोहांडा के थाच में जला ढाई मंजिला मकान, लाखों की संपत्ति राख

आग की घटना से एक और परिवार हुआ बेघरप्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर दिए 10000 रुपयेसंवाद न्यूज एजेंसीगुशैणी (कुल्लू)। उपमंडल की नोहांडा पंचायत के थाच में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। घटना के बाद दमकल विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की टीमें पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने का काम कर राहत कार्य आरंभ किया है। जानकारी के अनुसार ढाई मंजिला चादरपोश मकान प्रेम चंद पुत्र डोलू का था। इसमें दोपहर करीब 12:00 बजे आग की घटना पेश आई। आसपास कोई बड़ी आबादी न होने के कारण लोग भी आग पर काबू पाने के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए, इस कारण मकान पूरी तरह से जल गया। नोहांडा पंचायत के प्रधान अंकुश श्लाठ ने बताया कि प्रभावित परिवार के मकान के साथ सिर्फ वार्ड पंच देवकी देवी का ही मकान है। ऐसे में प्रभावित परिवार के 6 सदस्यों को वार्ड पंच के घर में शिफ्ट कर दिया है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है। ऐसे में प्रभावित परिवार को मदद के लिए उपायुक्त कुल्लू से बात की जाएगी। उधर, तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा ने बताया कि प्रेम चंद के ढाई मंजिला मकान में आग की घटना पेश आई है। घटना में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है। प्रभावित परिवार को फौरी तौर पर 10,000 रुपये की नगद राशि प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा राशन और तिरपाल कंबल आदि भी प्रदान किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: नोहांडा के थाच में जला ढाई मंजिला मकान, लाखों की संपत्ति राख #ATwo-and-a-half-storyHouseBurnedInNohanda'sThatch #ReducingPropertyWorthLakhsToAshes. #SubahSamachar