Delhi News: बारिश में चलती बाइक पर पेड़ गिरा, पिता की मौत, बेटी घायल

- हादसे के कई वीडियो सामने आए , कार समेत अन्य वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त -नीचे से खोखला हो गया था पेड़, गिरने से मची रही अफरातफरीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह बारिश के दौरान बाइक से जा रहे पिता-पुत्री पर पेड़ गिर गया। हादसे बाइक चला रहे पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप घायल हो गई। पेड़ के नीचे आई-१० कार समेत अन्य वाहन भी दब गए। इस हादसे के बाद यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। कालकाजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में पूरे हादसे को देखा जा सकता है। हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 9:50 बजे कालकाजी के पारस चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क के किनारे लगा पुराना नीम का पेड़ पहले से झुका हुआ था। जो अचानक गिर गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तुगलकाबाद निवासी सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) दोनों उसकी चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार, सुधीर पुरानी दिल्ली स्थित डीयूएसआईबी रैन बसेरे में केयरटेकर थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नीम का पेड़ काफी पुराना है और उसकी जड़ें खोखली हो चुकी थीं।पेड़ गिरने से कई अन्य लोग भी हुए घायलवायरल वीडियो में दिख रहा है कि पेड़ की चपेट में आने से एक कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पेड़ गिरने से कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। वीडियो में पेड़े के नीचे दबे वाहन और लोग नजर आ रहे हैं।भारी था इतना कि लोग हटा नहीं पाएहादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखता है कि किस तरह बाइक पर सवार एक शख्स और उसके पीछे बैठी एक लड़की अचानक पेड़ की चपेट में आ गए। पेड़ एकदम गिरा और पिता-पुत्री उसके नीचे दब गए. नजदीक खड़े लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े। किसी ने पेड़ हटाने की कोशिश की, कोई बाइक सवारों को खींचने लगा। लेकिन पेड़ इतना भारी था कि हिलाना आसान नहीं था। सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल पहुंचाया गया। प्रिया अमर कॉलोनी में एक एनजीओ में काम करती हैं। पिता उसे छोड़कर अपने कार्यालय जाने वाले थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: बारिश में चलती बाइक पर पेड़ गिरा, पिता की मौत, बेटी घायल #ATreeFellOnAMovingBikeInTheRain #FatherDied #DaughterInjured #SubahSamachar