Deoria News: महुआपाटन गांव तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग, लपटे देख मची चीख-पुकार
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के महुआपाटन गांव में पश्चिम तरफ नहर के पास लगे एक 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में बुधवार की दोपहर में अचानक तेज आवाज के साथ भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसे देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई एल गांव के लोग इस घटना को देखकर सहम गए। आसपास के लोगों ने तत्काल फोन कर उपकेंद्र पर इसकी सूचना दी। बिजली कर्मियों ने आपूर्ति को बाधित किया, इसके बाद काफी देर बाद आग बुझी और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 13:46 IST
Deoria News: महुआपाटन गांव तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग, लपटे देख मची चीख-पुकार #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaUpdateNews #UpdateNews #DeoriaHindiNews #DeoriaTransfarmerBurstNews #TransformerCaughtFire #SubahSamachar