कर्ण गाथा की गूंज दिखी: गोरखपुर महोत्सव के दिखा कर्ण के सूतपुत्र होने का सामाजिक दंश, कवच कुंडल की कहानी भी
गोरखपुर महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में महाभारत के महानायक कर्ण के जीवन पर आधारित नाटक कर्ण गाथा का भावपूर्ण मंचन हुआ। भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ के रंगमंडल की ओर से प्रस्तुत इस नाटक ने दर्शकों को एक ऐसा अनुभव दिया जिसमें भाग्य, कर्म, कर्तव्य और वीरता का समागम देखने को मिला। नाटक के दौरान दर्शक पूरी तरह से भावनाओं में डूबे नजर आए और हर दृश्य पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:57 IST
कर्ण गाथा की गूंज दिखी: गोरखपुर महोत्सव के दिखा कर्ण के सूतपुत्र होने का सामाजिक दंश, कवच कुंडल की कहानी भी #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurUpdateNews #TheatricalAdaptationOfKarna #GorakhpurLatestNews #GorakhpurMahotsav2025 #YogirajBabaGambhirnathAuditorium #PartOfTheGorakhpurFestivalNews #SubahSamachar